नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के जंगल में बुधवार को छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में सेना का एक कमांडो शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गए. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के सूत्रों ने बताया कि सादु गंगा जंगल में मुठभेड़ के दौरान 3 पारा रेजिमेंट के सिपाही मुकुल मीणा शहीद हो गए. सेना का ऑपरेशन इलाके में जारी है.


जंगल में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद मंगलवार को वहां ऑपरेशन शुरू किया गया था. पुलिस ने बताया कि एक दूसरे घटना में बुधवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में अचानक धमाका होने से छह साल का एक लड़का मारा गया और चार अन्य लोग जख्मी हो गए.


धमाका तब हुआ जब मेमांदर गांव में लड़कों की एक टोली कुछ विस्फोटकों को देख रही थी. घायल सालिक की अस्पताल में मौत हो गई जबकि चार अन्य का इलाज चल रहा है. धमाके के कारणों की जांच की जा रही है.


इस बीच कश्मीर घाटी में 'भारतीय सुरक्षाकर्मियों द्वारा नागरिकों की लगातार जारी हत्याओं' के विरोध में अलगाववादियों के आह्वान पर किए गए बंद से जनजीवन प्रभावित रहा. अलगावादी नेता अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को घर में नजरबंद कर दिया गया जबकि जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासिन मलिक श्रीनगर में हिरासत में रखे गए हैं.